STORYMIRROR

Rishi Mundhara

Romance

2  

Rishi Mundhara

Romance

शायरी ऑन लव

शायरी ऑन लव

1 min
81

प्यार कर कर कोई जताए ये जरुरी तो नहीं,

 याद कर करके बताएं यह जरूरी तो नहीं,

 होने वाले तो दिल में रो लेते हैं 

आंखों में आंसू आए ये जरुरी तो नहीं। (१)


 वह विशाल हम इश्क का बनाएंगे,

कि जब तुम आंख बंद करो बस हम याद आएंगे,

 हम इतना प्यार भर देंगे आपके दिल में कि

 बस हम ही सबसे पहले याद आएंगे । (२)


 भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी, 

दिल की गहराइयों में हमारी तस्वीर बस जाएगी,

 ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त 

तलाश हमसे शुरू होकर हम पर खत्म हो जाएगी। (३)

 

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, 

दिल ना चाह कर भी खामोश रह जाता है, 

कोई कुछ कहकर प्यार जताता है 

कोई कुछ ना कहें डालता है । (४)


 हर शाम की सुहानी नहीं होती,

 हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

 कुछ तो असर होता है दो आत्माओं के मेल का

 वरना गोरी राधा सांवले कान्हा की दीवानी। (५)


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance