Shayari on Diwali
Shayari on Diwali
1 min
23K
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से ना खाली हो
सेहत भी रहे अच्छे चेहरे पर लाली हो
हंसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आये ,
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या सजीव हो ,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं।
सख सम्पदा जीवन आये
लक्ष्मी जी आपके घर में बस जाए
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी भी कोई दुख ना आए।
आपकी राहों में हजारों दीप जले
कभी ना हो अंधेरों से सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।
