STORYMIRROR

Mangesh Medhi

Drama

1  

Mangesh Medhi

Drama

शाम मस्त

शाम मस्त

1 min
2.7K


एक शाम दोस्ती के नाम ! :)

शाम मस्त ये

यारों का साथ है प्यारों का साथ है

मैफ़ील खास है शाम मस्त ये मस्त शाम है मस्त शाम है


यादों के फ़ुल खिले खुशी की महक उठे

बचपन के किस्से पल वो नटखट से

कॉलेज के दिन सुहाने फ़ुल देने के बहाने


यारों का साथ है प्यारों का साथ है

मैफ़ील खास है शाम मस्त ये मस्त शाम है मस्त शाम है


जमके छेडना टांगे खींचना

बकरा बने कोई गुस्से से उठे कोई

दोस्तोंका का दोस्ताना प्यार से मनाना


यारों का साथ है प्यारों का साथ है

मैफ़ील खास है शाम मस्त ये मस्त शाम है मस्त शाम है


नये प्लान सजें कही ट्रिप के कही ट्रेक के

नई मैफ़ील की यहां आज कसम उठे

मस्ती के दौर ऐसे ही चलते रहे


यारों का साथ है प्यारों का साथ है

मैफ़ील खास है शाम मस्त ये मस्त शाम है मस्त शाम है


बडी मुश्कील से ये समा बना है

सारी जिंदगी शाम यादगार ये

इसि शाम क हमे ईंतजार है


यारों का साथ है प्यारों का साथ है

मैफ़ील खास है शाम मस्त, ये मस्त शाम है, मस्त शाम है !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama