STORYMIRROR

Jayanta Janapriya Mahakur

Tragedy Others

3  

Jayanta Janapriya Mahakur

Tragedy Others

सच

सच

1 min
258

आज मेरी कलम भी मुझे बोलने लगी की

साला तू तो डरपोक है, तुझे सिर्फ नाम कमाना है

तुझे सिर्फ like, comment और views चाहिए।


तू वही है ना जिसने विदेश की वीज़ा बना के 

"मेरा देश सबसे सुंदर" कविता लिखा था।


मुझे लगता था तू सिर्फ अकेला ही ऐसा है

लेकिन यहां तो सब दोगलापन के शिकार हैं।


और कितना दिखावा करेगा भोले बनने की

 ऊपर भगवान भी सोचता होगा

 सबके सब मरोगे साले ।


FB मैं पोस्ट करता है "I love nature"

और पिकनिक जाकर कूड़ा फेंकता है

अरे थोड़ा तो शर्म कर for your future।


रेप के बाद कैंडल ले के सब आते हो रोड पर

पर अपने बच्चों को कभी नहीं सिखाओगे

संस्कार घर पर।


अपने बेटे को पेंसिल चाहिए तो

पूरा का पूरा Geometry box ला के दोगे

लेकिन रास्ते पर फूल बेचने वाले

ग़रीब बच्चे से भी डिस्काउंट मांगोगे ।


Student of the year का चार चार टिकट करोगे

और Tumbad जैसे मूवी को 0 स्टार दोगे।


अरे शर्मा जी का बेटा टॉप कर रहा है

यह सबको खुशी से कहोगे

लेकिन मेरा बेटा Hip- Hop कर रहा है

तो उसमें भी गलती ढूंढोगे ।


Starkid के meme पर react करोगे हा हा

पर real talent गई भाड़ मैं Starkidaya swaha।


बाहर जोर की धूप है,

No tension because we have AC

बढ़ने दो Global warming

मरने दो गरीबों को वह भी कुत्तों जैसी।


सलमान भाई कहते हैं इसलिए पियोगे Pepsi cola

क्योंकि गन्ने का रस देने वाला बाप तो है नल्ला।

         (To be continued.......)



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy