STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

सैनिकों को नमन

सैनिकों को नमन

1 min
248

पग-पग पर अपनी जान लूटाने वाले

मातृभूमि को सर्वस्व अर्पण करने वाले

भारत नमन करता आप सैनिकों को,

अपनी जान को तिनका समझने वाले

मां भारती के लाडले बेटों को प्रणाम,


हम भारतीयों को हर क्षण हर्षाने वाले

हमारी आंखों में उजाला लाने वाले

पग-पग अपनी जान लुटाने वाले

पल-पल बलिहारी जाऊं सैनिकों को,


वीरता की अद्भुत रोशनी फैलाने वाले

आपको हर हिंदुस्तानी याद करता है,

हम सबका जो सीना चौड़ा करने वाले

आप जिस्म से भले दुनिया छोड़ जाओ,

पर आपकी वीरता सदा याद रहेगी,


जबतक ये चाँद और सूरज रहनेवाले

पग-पग पर अपनी जान लुटाने वाले

हमारे जीवन को शत्रु मुक्त रखने वाले

आपका जीवन पे रहेगा सदा असर,

आपकी वजह से हो रहा सुकूँ से बसर

आप वो हम सबके हृदय में बसने वाले



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational