सैनिक
सैनिक
सैनिक की आवाज़
मरने के बाद भी जिसके
नाम में जान है,
ऐसे जवान सैनिक हमारे
भारत की शान है,
अपने मरने का भी कभी
गम नहीं करते हैं,
सैनिक अपने सीने पर गोली
भी झेल लेते हैं,
सीमा पर सैनिक कुछ
ऐसे ईद मनाते है,
दुश्मन की गोली को अपने
सीने से लगाते है,
इनके सीमा पर रहने से हम
अच्छे से सो पाते हैं,
इन्हीं की वजह से हम शांति से
अपने घर रह पाते हैं।