STORYMIRROR

Jadhav Akshay Dattatray Shashikala (PGDMF1 19-21)

Tragedy Others

3  

Jadhav Akshay Dattatray Shashikala (PGDMF1 19-21)

Tragedy Others

साल !

साल !

1 min
18


क्या साल है यार

जीने ही नहीं देता

इतना वक्त है, पर गुजरने ही नहीं देता 

खाली है रास्ते, पर चलने नहीं देता,

सोचा सांस तो ले लूँ

तो ये gas leak कर देता

क्या यार, ये जीने भी नहीं देता।।


कभी कलामंच के सितारे ले जाता

तो कभी सरहद पे लड़ते शूरवीर ले जाता,

इंसान को बचाने वाले डॉक्टर भी ले जाता

तो रास्ते पे रखवाली करते पुलिस भी ले जाता 

पटरी पे सोया मजदूर तो उसे भी कुचलता,

शिकायत भी तेरी करूँ तो में किससे

मर्जी है तेरी , तू कुछ भी करता 

क तक चलेगा ये तो बताता

क्या यार, तू जीने ही नहीं देता ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy