STORYMIRROR

Jadhav Akshay Dattatray Shashikala (PGDMF1 19-21)

Inspirational

3  

Jadhav Akshay Dattatray Shashikala (PGDMF1 19-21)

Inspirational

हौसला !

हौसला !

1 min
226

डरना नहीं है 

नाही डर के जीना है,

ये वक्त भी गुज़र जाएगा 

तुझे बस हौसला नहीं खोना है !


उम्मीद की मशाल तू जलाए रख

उजाला बेशक छाएगा,

थोड़ा वक्त तो गुजरने दे

तू बेशक मुस्कुराएगा !


गिरा तू तो भी जायज़ है

बिखरा तू तो भी जायज़ है

बस कोशिश तेरी चलने दे ,

कुरेदे हुए इन जख्मों पे 

वक्त को मरहम भरने दे ,

इन तूफ़ानों को खुद से 

कुछ इस तरह गुजरने दे,

अगर फिर आए ये सामने 

तो बस हवा के झोके सा लगने दे !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational