साधारण होना बड़ी बात है!
साधारण होना बड़ी बात है!
असाधारण ख़ूबियों से लबरेज़
इन्सान का साधारण होना बड़ी बात है
जगमगाती रौशनी के बीच
टिमटिमाता चिराग होना बड़ी बात है
औरों से मिली विरासत के बीच
खुद का वजूद होना बड़ी बात है
मीनार का गुम्बद तो कोई भी बन
सकता है
नीव की ईंट बनना बड़ी बात है!!
