STORYMIRROR

Lichi Shah

Romance Fantasy

4  

Lichi Shah

Romance Fantasy

रूहानियत...

रूहानियत...

1 min
333

यह इश्क है जनाब एकबार होता है

ज़ब होता है तो बेशुमार होता है

गर निगाहेँ उठे तो सवाल होता है

झुकी हुई नजर का मतलब इकरार होता है

वक़्त का क्या है... गौर फरमाए

वक़्त का क्या है

बदलना उसकी फ़ितरत है

एक प्यार ही है जो बरकरार होता है

मुहोब्बत भले ही गुनाह ना हो

काफ़ी सम्भल के करनी पड़ती है

क्यूंकि हर शख्स यहाँ पहरेदार होता है

रुसवाई सनम की सही ना जाये

गुस्ताख़ कोई वी हो

इंसानों की अदालत में 

सच्चा आशिक ही गुनहगार होता है

यह एक ऐसी कहानी है

जो सुनी नहीं जाती

कही नहीं जाती

बस महसूस किया जाये

उसका हर शब्द... हर अल्फाज़

मालिक (god) का उदगार (वचन ) होता है

एक ऐसा मर्ज़ जो गर लग जाये तो

दिल ता -उम्र उस हुस्न -ए -जाना की

एक मुस्कान का मोहताज

और इश्क़ कुबूल करने वाले का कर्ज़दार होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance