रंग और ज़िंदगी
रंग और ज़िंदगी
प्यार का रंग है सबसे गहरा,
जीवन भर के लिए चढ़ जाता है यह दिल पर,
नफ़रत का रंग है काला,
जो जीवन में अंंधेरा ले आता है,
उम्मीद का रंग है चमचमाता हुआ,
जो आशा की किरण बनकर
एक नई उम्मीद जगाता है,
ऐसे ही रंग बरसे सदा हमारे जीवन में,
जो होली के पर्व की तरह केवल खुशियां ही लाता है।
