STORYMIRROR

Namrata Pandey

Tragedy

2  

Namrata Pandey

Tragedy

रिहाई

रिहाई

1 min
343

दहेज के दावानल से

बचा लो जीवन,

लाडली है वो

नहीं कोई गिफ्ट का

आइटम,

जो तोली जाती है

हरबार बुलाकर

रिश्तेदार।

जो बहू जितना

दहेज लाती है

उतना ही,

सम्मान पाती है।

और हर बार

बौनी रह जाती है

उसकी योग्यताएं

उसके गुण

और उसकी क्षमताएं।

पढ़ा लिखा कर

उसे अपने पैरों पर

खड़ा करो और

इस दहेज के

दावानल से,

बेटी को रिहा करो।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy