कन्या पूजन
कन्या पूजन
1 min
258
कन्याओं को ढूंढ रहे हैं
दूर दूर तक जाकर,
सर्वत्र होगा देवी पूजन
माला और फूल चढ़ाकर।
मांगेंगे आशीष भी उनसे
मस्तक तिलक लगा कर ,
पर माफ़ी ना मांगेगे
जो हत्याएं की हैं।
पापी हैं ये सारे
सारे ही पाखंडी हैं,
कन्याओं को कोख में मारें
पर न नज़रें नीची हैं।
कलियों को दफनाने की साजिश
सबने खूब रची है।
