राष्ट्रभाषा हिंदी
राष्ट्रभाषा हिंदी


हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा
भारतवर्षमें उसका नक्षा
बहुतही सरल आसान
हिंदुस्थानमें हिंदी प्रधान (1)
साहित्य बहुतही रोचक
कथा , कविताएँ , लेख
हरिवंशराय , प्रेमचंद
सुभद्राजी और अनेक (2)
बहुतही अदबकी हिंदी भाषा
प्रयोग आपके सिवा ना दूजा
तू तू मै मै नही कभी
बहेनजी माताजी सभी (3)
भाईसाब आदरवाचक संज्ञा
बंधुभाव मनमे सदा
देशप्रेम से पूरित हिंदी
सबको मिलाए भाषा हिंदी (4)
कचहरी के काम हो
डाक, बँक के काम हो
हिंदी भाषा अनिवार्य है
राष्ट्रभाषा स्विकार्य है (5)
हिंदी दिन के उपलक्ष्य में
चलो हिंदी का हाथ थामे।