STORYMIRROR

Manisha Awekar

Abstract

4.4  

Manisha Awekar

Abstract

प्रियसखी प्रतिभा

प्रियसखी प्रतिभा

1 min
238


प्रियसखी प्रतिभा

हल्की सी लहर सी आती

बार बार आके मुस्कुराती

कभी हल्कासा झोका लेती

कभी गगन के पास जाती  ( 1)


अचानक मन में कभी आती

और प्रसन्नसी मुस्कुराती

मेरा मन खिलखिलाती

हल्का सुगंध मन में लहराती (2)


जब मैं करुँ आराधना

तब उसका शुरु रुठना

रुठनेपर मुँह फेरना

सब मैंने जाना पहचाना  (3)


कभी अधखुली नींद में आती

झलक कानों में गुनगुनाती

उसके अस्तित्वसे खुश होती

इतनी की फूले न समाती  (4)


आने से उसके आएँ बहार

सभी जगह वसंत न्योछार

खुश प्रियसखी प्रतिभा पर

साथ देगी ना जीवन भर !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract