राखी
राखी

1 min

63
दुआओं के समंदर में बनती है राखी।
रेशम के धागों में महकती है राखी।
कलाई की शोभा में अदब से झुकती है राखी।
प्यार के बंधन का अभिनंदन करती है राखी।
महताब में आफताब-सी रोशनी लाती है राखी।