STORYMIRROR

Umesh Shukla

Inspirational

4  

Umesh Shukla

Inspirational

राह बनाएं काट पहाड़

राह बनाएं काट पहाड़

1 min
6

युवाओं की दुनिया में

ऊर्जा का अजब भंडार

यदि मन से वो ठान लें

राह बनाएं काट पहाड़

ऊसर को भी कर देते

वो फसलों से गुलजार

रेगिस्तान में बहा सकते

वो जल की अजस्र धार

हिम नद को भी पार कर

सतत करते देश की रक्षा

उनके साहस को नमन करे

जीवन पथ की हर परीक्षा

हे ईश्वर ! देश के युवाओं को

दो, सन्मति का विशेष कोष

जनसमस्याओं के निपटारे में

लगाएं वे अपना सारा जोश।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational