प्यारी मां
प्यारी मां
यह दुनिया यह दुनिया
मतलबी है,मतलबी है।
प्यार मतलबी,दोस्ती मतलबी,
आंसू मतलबी, रिश्ते मतलबी।।
अपने मतलबी,सब मतलबी
हो सकते हैं मतलबी ,हो सकते हैं।
इस मतलबी दुनिया में बेमतलबी है।
वो बेमतलबी है ।।
निस्वार्थ प्रेम की वो मूरत है।
अनगिनत त्यागों की वो मूरत है।
ममता की मंदिर की वो सबसे प्यारी मूरत है।
ओ मां, मेरी मां।।
तू ही वजह जीने का।
तू ही वजह जीने का।
मेरे हकीकत की तू कल है,
तू आज है, तू ही है मां
मां मेरी मां
शब्द नहीं जो तेरे
मोल को समझा सके।
तू है अनमोल तू है पावन,
तू है तो मैं हू।
मां मेरी मां।।
