प्यार
प्यार
बच्चे होते भोले से,
प्यार के टीकोले से,
प्यार अगर मिल जाए तो,
बच्चे खुश हो जाएंगे।
प्यार अगर है सागर तो,
जीवन भी है प्यार का सागर,
ज़रा-ज़रा से मोती बनाते हैं,
यही मोती प्यार को लाती है।
प्यार अटल हो जाए तो,
जीवन अमर हो जाएगा,
प्यार तो एक किनारा है।
जीवन का यही सहारा है
अगर प्यार हो जाएगा,
तो जीवन जीने में आनंद आएगा।।
-----------------------------------------------प्रीतम कश्यप------------------------------------------------
