STORYMIRROR

Mangilal 713

Romance

4.5  

Mangilal 713

Romance

प्यार की चंद पन्नो की किताब मे

प्यार की चंद पन्नो की किताब मे

1 min
896

मोहब्बत के मायने बदल जाते हैं

प्यार की चंद पन्नो की किताब में


हलचल होती है दिल में

सिमट कर रह जाता है फिर इश्क

प्यार की चंद पन्नों की किताब में


तेरा होने को दिल करता है

दिमाग तेरी खिलाफ़त करता है


मोहब्बत इश्क का पैगाम देकर चली गई

और मैं तुम्हे आवाज देने में रह गया


दिल में हलचल कुछ इस कदर थी

इश्क की दस्तक दिल से टकरा गई फिर


मैं उसका इश्क भुला भी न था

तेरे इश्क ने दिल में हलचल मचा दी फिर


रुक कर जरा देख लो जमाने

दूसरे इश्क की इबादत कैसी होती है


तारों के आसमान में चांद की चमक अलग होती है

पहले प्यार की चंद पन्नो की किताब में

दूसरे मोहब्बत की इबादत कैसी होती हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance