STORYMIRROR

Mangilal 713

Others

4.5  

Mangilal 713

Others

रिश्ते

रिश्ते

1 min
426

सभी रिश्ते अनमोल होते जीवन में

कर लिया करो कदर रिश्तों की

टूट कर बिखर जाने में वक्त भी लगता

जब टूट जाए जुड़ते नहीं

जुड़ जाए तो गांठ होती है रिश्ते में

सभी रिश्ते अनमोल होते जीवन में

माता-पिता,भाई-बहन और

पति-पत्नी के रिश्ते की कोई कीमत नहीं लगती

रखता है हर रिश्ता जीवन में

अपनी एक बहुत ही खास जगह

अनमोल होता है हर रिश्ता आपने आप में

सभी रिश्ते अनमोल होते है जीवन में

चले जाए तो लौटकर वापस नहीं आते

कदर करो उस मां-बेटे के रिश्ते की

दुनिया में आए तुम जिसके कारण

कदर करो उस पति-पत्नी के रिश्ते की

जो आसान बनाएगा तेरे जीवन जीने को

कदर करो उस भाई-बहन के रिश्ते की

जिसने तेरी खाली कलाई को भर दिया

रिश्ते और भी होते है जीवन में

झुकना पड़ता है हमे जिनके आगे

सभी रिश्ते अनमोल होते हैं जीवन में

रखते हैं खास वजह सभी रिश्ते आपने आप में

आसान बनाते हैं सभी रिश्ते जीवन को जीना

वही मुुश्किल भी आती है

कभी किसी रिश्ते को निभाने में

सभी रिश्ते अनमोल होते हैं जीवन में

कर लिया करो कदर हर रिश्ते की।



Rate this content
Log in