STORYMIRROR

Divya B c

Romance

3  

Divya B c

Romance

प्यार के रास्ते

प्यार के रास्ते

1 min
205

पता चला पता चला

ओ, ओ ओह

क्यूं आज जिंदगी का नया,

पता चला।


ये है हवा तेरा हवा

क्यूं मेरे मन में हर पल,

बहने लगा

तेरी आवाज़ सुनके मैं तो,

क्यूँ खो गया

ओ ओह हो हो


प्यार के इस सफर में तो,

आज तुम क्यूँ,

हर जगह

दिखने रहा।


हर पल वक्त के कोने,

क्यूँ आज लगने लगी है पूरी

ओ ओ ओ ओह जिंदगी।


लम्हा हे तेरा ये मेरा

हर सुबह,

जगाया ओ वो हो

रोशन से तेरी खुशबू और परचाई,

सीने लगा।


ओ मेरा प्यार,

ना हो इक बार,

तुझे पुकार,

क्यूँ करने लगा ओ ओह ओ ओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance