प्यार का वादा
प्यार का वादा
आपके नाम से मेरी ज़िन्दगी में मोहब्बत बनी हैं
आपके आने से मेरी खामोशी में महफ़िल सजी हैं
हो जाऊँगी बच्ची, आके आपके प्यारी बाहों में
बन जाऊँगी साथी, आपके सपनों की राहों में
मुश्किल में ताकत बनो तो,
अंधेरे मे भी छाया बनकर रहूंगी
तन्हाई में हाथ थामो तो,
उसी हाथ की लकीरें तक बदल दूंगी
इम्तिहाँ हैं क्या रब का..
इनायत हैं क्या किस्मत की ..
इन्तहा नहीं जानता हैं ये मेरा प्यार..
इंतजाम कर रखा हैं मेरे यार..
इंतज़ार करती रहेगी, मेरी ये ज़िन्दगी..
इजाज़त के लिए आपकी, आपसे आपको पाने की..

