॥प्यार का एहसास॥
॥प्यार का एहसास॥
मेरे बारे मैं लोगो से उसने पता करवाया हैं
लगता हैं खुदा ने उसके मन्न मैं मेरे लिए कुछ जगाया हैं
खुश हु मैं लगता जैसे अपना नंबर भी आखिर अब आया हैं
इसी सोच में था, तभी ऐसा लगा जैसे
किसी ने तेज़्ज़ की मुझको हिलाया हैं
आँख खुली तो पता लगा ख़ुशी का एहसास
खुदा ने सपनो मैं अभी करवाया हैं।

