प्यार हमारा
प्यार हमारा
प्यार हमारा तेरा मन पिगला ना सका,
तु मतलब वैलेंटाइन का जान ना सका।
अपने में ही खोया रहा हर पल हर दिन,
फिर भी दोष मेरा निकालकर
कहता रहा मुझे बुद्धिहीन।
आज फिर वैलेंटाइन आया है,
प्यार का संदेश लाया है।
चल फिर से एक बार प्यार की
गलियों में खो जाए,
प्यार के रास्तों को फिर एक बार
हमारे आंगन में ढूंढ लाए।
हाथ बढ़ाकर आज तू भी
कर दे प्यार हमारा,
बहुत मूल्यवान है
तेरे लिए प्यार हमारा।
चल फिर दिलाए हौसला
एक दूसरे को प्यार भरा,
इतिहास के पन्नों पर लेकर
आए यही प्यार हमारा।

