~प्यार है तुम से~
~प्यार है तुम से~
बास प्यार है
क्या होता है ये पता नही ,
कैसे होता है ये पता नहीं,
सिर्फ प्यार है ।
कुछ ऐसा लगा, कुछ वैसा लगा,
क्या लगा पता नही ।
नींद उड़ गई, चैन खो गया
गाना मैं सुनी थी ।
आज खुद खो जाऊंगी ऐसा
समझ नहीं थी ।
दिन में सोती हूं,रात को सोचती हूं
चाय में नमक और,
सब्जी में शक्कर डालती हूं ।
क्यों हुआ कैसे हुआ पूछे तो ,
सहेलियां बताएं प्यार हो गया है तुझसे ।
क्या हुआ कैसे हुआ पता नही
सिर्फ प्यार है ।

