प्यार है मुझे
प्यार है मुझे
बो एक झलक भी ना देखे मुझे,
और अपलक उसे निहारता हूँ मैं ।
एक पल को भी ओझल हो जाये,
तो मुसलमल उसे पुकारता हूँ मैं ।
उसके लास्ट सीन से,
उसके ठीक होने का कल्पना करता हूँ मैं ।
तो प्यार है मुझे ।
भूखा वो रहे,
तो एक निवाला गले मेरे भी नहीं उतरता ।
बेचैन वो हो,
तो मन मेरा भी नहीं लगता ।
नींद उसे ना आये,
और रात भर जागते हैं हम ।
तो प्यार है मुझे ।
उसके कलेज की साईट,
बुकमार्क में है मेरा ।
कहीं खो ना जाये डिटेल्स,
सब मेमोरी मैं है मेरा ।
आखरी तारीख पर,
उसके प्रोजेक्ट करते हैं हम ।
बात जब भी हो कोई,
बास उसकी बात करते हैं हम ।
वो पुकारे,
तो मीलों का सफर
चुटकियों में तय करते हैं हम ।
तो प्यार है मुझे ।

