STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

पूर्वाग्रह

पूर्वाग्रह

1 min
243

हमने समझा जिसे साधू

वो तो शैतान निकला,

दुत्कारा था जिसे उस दिन बहुत

इंसानरुपी वो तो भगवान निकला।


आँखें खूल गयीं मेरे

उतर गया पूर्वाग्रह का बुखार,

समझ में एक झटके में आ गया मेरे

पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर

न किसी का आँकलन कर।


आप भी संदेश मेरा साफ सुन लो

पूर्वाग्रहों से दूरी बनाकर चलो,

पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर

किसी को बदनाम मत करो।


आँखें बंदकर न किसी पर

विश्वास ही करना,

बिना जाने, बिना समझे, बिना परखे

किसी को दोस्त, दुश्मन 

या हमदर्द समझना।


सच कहूँ तो पूर्वाग्रह

ऐसी बीमारी है,

जो औरों पर शायद कम

हम पर ही पड़ती भारी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract