पुलवामा का जवाब
पुलवामा का जवाब
चला काफ़िला बदला लेने,
अपने वीर जवानों का
मुँह तोड़ कर जवाब दे दिया,
बेग़ैरत उन तानों को।
मौत का मंज़र कैसा होगा,
अब दिखलाया जायेगा।
ईट का जवाब पत्थर से,
अब हर बार बतलाया जायेगा।
जो घुसे तुझे यूँ सबक़ सिखाने,
वो देश के फ़ौलाद हैं।
तू आँखें खोल के देख इन्हें,
ये भारत की औलाद हैं।
दिखला तुझको तेरी औक़ात,
आज तुझको ये सिखलाया है।
तेरे ही मुल्क में घुसकर,
अपनी विजय का परचम लहराया है।
अब बदला लेंगे तुझसे यूँ,
अब तुझको सबक़ सिखाएँगे
अब सर उठा के देख तू,
तेरा सर काट ले आएँगे।
घुस के तेरे घर के अंदर,
आज तुझको ही पछाड़ा है
मौक़ा देकर लाखों तुझको,
अब हिंदुस्तान दहाड़ा है
अब हिंदुस्तान दहाड़ा है।
