STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Abstract Inspirational

4  

Dheeraj kumar shukla darsh

Abstract Inspirational

पत्थर की अभिलाषा

पत्थर की अभिलाषा

1 min
367

पत्थर की अभिलाषा 

होती है यही सदा 

बनकर पत्थर कंगूरे का

पाये स्थान वो सबसे ऊपर

यहाँ भी कुछ अलग नहीं है

अंतर इक सोच का

सवाल उठता है फिर

बने पत्थर कौन नींव का

नीचे रहकर समर्पण करना

खुद की पहचान मिटाकर

गुमनाम होकर नींव में

अपने को मिटाना 

निस्वार्थ भाव से अपने को

नींव का पत्थर बनाना

हाँ होते हैं कुछ पत्थर

ऐसे ही इनमें भी

जो कंगूरों पर लगकर

चमकना नहीं चाहते

जो बनकर नींव का पत्थर

अपनी चमक बिखेर जाते हैं

मिटाकर खुद को वो

कंगूरे के पत्थर को

ऊपर कर जाते हैं

महानता अपनी दिखाते है

ऐसे ही कुछ वीर 

इतिहास में बनकर

पत्थर नींव का हमारे

कंगूरे के पत्थरों को

आज भी चमकाते हैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract