पति और पत्नी
पति और पत्नी
पति और पत्नी
एक दूसरे के पूरक होते हैं
एक घर सम्भालती है तो
वही दूजा व्यपार या आय।
दोनो ही एक दूसरे के साथ
रहते है हमेशा एक मजबूत
जोड़ की तरह।
शिकवे और शिकायत तो
हर रिश्ते में होती है।
पर इन दो भिन्न भिन्न
परिवारों में जन्मे
दो अलग लिंग के
मिलन का अद्भुत रिश्ता।
जो बिना स्वार्थ के सिर्फ
प्रेम के अटूट बंधन से
चलता है।
एक के बिना दूसरा अधूरा
और एक दूसरे के साथ मिलकर
दोनों एक और एक ग्यारह बन जाते हैं।