पर्यावरण बचाओ
पर्यावरण बचाओ
भैया वृक्ष लगाओ ,
भैया वृक्ष लगाओ ।
बढ़ रहा प्रदूषण,
पर्यावरण बचाओ ।
भैया-------
छोड़ो भैया विषैली खेती,
खोदों नही तुम नदियों की रेती।
सब मिल जैविक खेती अपनाओ ।
भैया-------
जंगल भैया बिल्कुल मत काटो,
आगे चलकर ही है घाटो।
सब मिलकर पेड़ लगाओ।
भैया--------
पेस्टीसाइड्स इतने ने डालो,
विषैली धरती जा है उवारो।
पानी को तुम, व्यर्थ न बहाओ।
भैया---------
