प्रयास जारी है
प्रयास जारी है
जन्म से मरण तक
पीढ़ी दर पीढ़ी तक
समाज और व्यक्तिगत
जिसके अधिकारी है
निरन्तर प्रयास जारी है I
विश्लेषक, विदूषक
अतीत से आगम तक
बांचते हर पल सच
गमते जो हितकारी है
निरन्तर प्रयास जारी है I
अन्वेषण नित नवीन
करते विषय प्रवीण
करते सब अपने अधीन
पलपल की जानकारी है
निरन्तर प्रयास जारी है I
न रुकी खोज न समस्या
न घटी दुख, न सुख तपस्या
झोल दुनियाँ की गोल दुनियाँ की
जितना प्रकाशित उतनी अंधियारी है
निरन्तर प्रयास जारी है I
