STORYMIRROR

Phool Singh

Inspirational

4  

Phool Singh

Inspirational

परिवार तेरा

परिवार तेरा

1 min
357


परिवार तेरा हर संबंध तेरे 

अधिकार तुम्हारा है उन पर 

आज्ञा तुम्हारी मान रहे ना 

उसका दोष बताओ है किस पर।।


दिन भर तुम बड़ी मेहनत करते 

ध्यान ना देते तुम उन पर 

कैसे व्यक्त करें अपने भाव को 

विश्वास ना करते जब उन पर।।


शास्त्र हमारे कहते हैं सब 

प्यार से रहो सब मिलजुल कर 

लाड़ प्यार से बच्चे पालो 

बात सुनो ध्यान धर कर।।


अपनी सुनाओ उनकी सुनो 

बात करो ना तुम तन कर 

क्रोध से सदा विरोध ही बढ़ता 

उनकी सुनो प्रेमभर कर।।


आत्मीयता का भाव बढ़ाकर 

ना उजागर कमियाँ कर 

सब बच्चों का स्वभाव अलग है 

उनकी, ना किसी से तुलना कर ।।


वक़्त रहते सुधार लो गलती 

ना बच्चों में वैमनस्य भर  

रगों मे वंश का रक्त दौड़ता  

मना लो उनको तुम जाकर।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational