प्रेम
प्रेम
जब आए हो इस दुनिया में
कुछ ऐसा तुम करते चलो
प्रेम बाग के प्रेम सुमन में
प्रेम पराग लुटाते चलो
नफरत ना पनपे दिल में अब
प्रेम भरे इस जीवन में
प्रेम ही बोओ प्रेम ही काटो
प्रेम से प्रेम लुटाते चलो।
जब आए हो इस दुनिया में
कुछ ऐसा तुम करते चलो
प्रेम बाग के प्रेम सुमन में
प्रेम पराग लुटाते चलो
नफरत ना पनपे दिल में अब
प्रेम भरे इस जीवन में
प्रेम ही बोओ प्रेम ही काटो
प्रेम से प्रेम लुटाते चलो।