STORYMIRROR

मनोज पाण्डेय "मुसाफिऱ"

Romance

4  

मनोज पाण्डेय "मुसाफिऱ"

Romance

प्रेम कुछ शब्दों में

प्रेम कुछ शब्दों में

1 min
243


जब आए हो इस दुनिया में

कुछ ऐसा तुम करते चलो

प्रेम बाग के प्रेम सुमन में

प्रेम पराग लुटाते चलो

नफरत ना पनपे दिल में अब

प्रेम भरे इस जीवन में

प्रेम ही बोओ प्रेम ही काटो

प्रेम से प्रेम लुटाते चलो।


 प्रेम नाम है ह्रदय मिलन का

 तन का मिलना प्रेम नहीं,

 प्रेम दूर से हो जाता है

 संग में चलना प्रेम नहीं

 प्रेम करो तो दिल से करना

 प्रेम है कोई खेल नहीं,

 प्रेम के रूप अनेकों है यहां

 प्रेम का कोई रूप नहीं।


&nbs

p;प्रेम था राधा और कृष्णा का

 जिसमें कोई स्वार्थ नहीं,

 जिसे प्रेम में स्वार्थ छुपा हो

 उसका कोई अर्थ नहीं,

 सुन लो मेरे दुनिया वालों

 प्रेम की बात बताता हूं,

 जहां प्रेम का चलन नहीं है

 मैं वहां भी प्रेम लुटाता हूं।


मैं हूं मुसाफिर प्रेम नगर का

प्रेम की धुन में रहता हूं,

कुछ नहीं है पास में मेरे 

प्रेम ही साथ में रखता हूं,ज

ब जी चाहे घूम लेना

मेरे दिल की गलियों में

मैं पागल हूं बादल जैसा

 प्रेम का नीर बरसता हूं।


Rate this content
Log in

More hindi poem from मनोज पाण्डेय "मुसाफिऱ"

Similar hindi poem from Romance