STORYMIRROR

Yogeshwar Dayal Mathur

Inspirational

4  

Yogeshwar Dayal Mathur

Inspirational

प्रार्थी

प्रार्थी

1 min
377

जिस चिता पर ये समर्पित है

लकड़ी उसमें उन वृक्षों की है

जिन हरे भरे जीवित वृक्षों को

उसने बर्बरता से कटवाया था


इसकी काया से द्वेष नहीं

पंच तत्वों में मिल जाएगी

उनकी आत्मा से स्नेह नहीं

छाया रहित पथिक बनी रहे


अंतिम संस्कार में प्रार्थना है

उसका पुनर्जन्म माली का हो

जीवन भर वृक्षारोपण करे

हरित क्रांति का भागीदार बने।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational