STORYMIRROR

Amar Pratap

Inspirational

4  

Amar Pratap

Inspirational

पिता

पिता

1 min
204

अपनी "मेहनत की कमाई" परिवार पर हंसते-हंसते लुटा देता है,


अपनी मेहनत की कमाई परिवार पर हंसते-हंसते लुटा देता है,

जी हां बात ही ऐसी है जब वह मुश्किलों में भी मुस्करा देता है।

खुद की ख़्वाहिशों को मारकर हमारी पूरी करा देता है,

कड़कती धूप हो या बरसाते बादल वह अपना साया बना देता है।


जी हां बात ही ऐसी है जब वह मुश्किलों में भी मुस्करा देता है।

घर को घर बनाने में हर जोर लगा देता है,

अपनी सारी कमाई मेरी पढ़ाई में लुटा देता है। 

मेरे बचपन को अपना समझ, खुशियों की झोली भर देता है। 


जी हां बात ही ऐसी है जब वह मुश्किलों में भी मुस्करा देता है।

कैसे कहे वह कि मुझसे अब कोई उम्मीद मत रखना,

हमारे खातिर वह जी जान लगा देता है।

अरे ! 

वह पिता ही है, जो सब समझता है,

सारी उमर लगा कर अपनी हमें इनसान बना देता है।

जी हां बात ही ऐसी है जब वह मुश्किलों में भी मुस्करा देता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational