STORYMIRROR

Amit Singhal "Aseemit"

Abstract Inspirational

4  

Amit Singhal "Aseemit"

Abstract Inspirational

पीला रंग

पीला रंग

1 min
567

मुझे तो पीला रंग लगता है बहुत ही प्यारा।

बसंत ऋतु में इसी रंग का होता है नज़ारा।


पीली पीली सरसों जब खेतों में लहलहाए।

मेरा हृदय तो प्रसन्नता से खिल खिल जाए।


सूरजमुखी के फूलों की बगिया में जब मैं जाऊं।

मन करे कि बस इस पीली दुनिया में बस जाऊं।


पीले गेंदे के फूलों की माला बनाकर सजाई जाए।

जब भी कोई शुभ अवसर व त्योहार घर में आए।


प्रत्येक शुभ कार्य में पीली हल्दी का होता है प्रयोग।

दूल्हा दुल्हन के हाथ पीले करें, जब आए शुभ योग।


पीले रंग की हल्दी ने तो कई औषधीय गुण भी पाए।

खाने से रोग दूर हों, घाव पर लगते ही आराम आए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract