फुलों सा महको
फुलों सा महको
सीख लो मानव तुम
जीवन में फूलों से महकना
चार दिन के जीवन में
खुशबू को लुटाना
काँटों को भी प्रेम भाव से
जीवन में अपनाना
ग़म से मुरझाये चेहरों पर
ख़ुशियों को बिखराना
बाँटोगे तुम जितनी ख़ुशियाँ
दोगुनी पा जाओगे
अनमोल दुआओं से अपना
हर पल महकाओगे।
