पहला प्यार
पहला प्यार
पहला प्यार मुझे कुछ
इस तरह हुआ।
जैसे ये दिल तेरे लिए
बावरा हुआ।
तुझे पाने की कोई
लालसा नहीं।
तेरे दीदार होने की
आशा नहीं।
पहला प्यार मुझे इस कदर
दीवाना कर दिया।
तेरे गीत ने सुबह और शाम को
रंगीन बना दिया।
ये रैना बीत जाएगी
ओ रे पिया तेरी याद बहुत आएगी।।

