पहला प्यार
पहला प्यार
पहला प्यार मुझे कुछ इस तरह हुआ
जैसे ये दिल तुझको पाने के लिए बावला हुआ।
तुझे पाने की कोई लालसा नहीं
तेरे दीदार होने की आशा नहीं।
पहला प्यार मुझे इस कदर करे दीवाना
तेरे ही गीत में झूमे हम सुबह-शाम
ये रैना बीत जाएगी मगर याद रहोगे तुम हमें।।

