STORYMIRROR

Bhavana Gupta

Drama

5.0  

Bhavana Gupta

Drama

पहला प्यार

पहला प्यार

1 min
14.3K


तू एक फ़रिश्ता है मेरे लिए,

सारे रिश्तो के धागे तोड़ जाऊ तेरे लिए|

तू पहला प्यार है

ऐसे कैसे छोड़ दू किसी और के लिए |


तू खुशियों का खजाना है मेरे लिए,

रेगिस्तान में पानी का सहारा है तू मेरे लिए|

प्यारा सा गुलाब है तू मेरे लिए,

एक अनजानी से किताब है तू मेरे लिए|

एक अनसुनी सी कहानी है तू मेरे लिए,

एक दिलचस्प सी दास्ताँ है तू मेरे लिए|

तू पहला प्यार है,

ऐसे कैसे छोड़ दू किसी और के लिए||


निगाहे बेचैन थी,

धड़कन खामोश थी|

बस उसके आने का इंतजार था,

आखिर वो जादूगर मेरा पहला प्यार था||


उससे मिलने के लिए बेक़रार थी,

उसे हल -ए- दिल बताने के लिए बेताब थी

बस उसके आने का इंतजार था,

आखिर वो जादूगर मेरा पहला प्यार था|


हर मंजिल नहीं होती पाने के लिए,

हमारी कहानी बनी ही थी इस अंजाम तक जाने के लिए|

तू पहला प्यार है

ऐसे कैसे छोड़ दू किसी और के लिए |















Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama