STORYMIRROR

rishi vijay

Drama Romance Tragedy

4  

rishi vijay

Drama Romance Tragedy

अरमानो का आशियाना

अरमानो का आशियाना

2 mins
256

किसी का प्यार अगर छूट जाये तो समझाया जा सकता हे 

की जिंदगी आगे और भी हे 

पर किसी का बसा बसाया घर उजाड़ जाये 

अरमानो का आशियाना जल जाये। क्या कहेंगे उससे ? यू 


चल रहा था जमीन पर, आसमान बदल रहा था, 

ठंडी का मौसम था, सितारा बदल रहा था 

किसीने पीछे से मेरे नाम की आवाज़ लगाई थी, 

जब मुड़ के देखा

तो अरमानो का एक आशियाना जल रहा था, 


हवा का बर्ताव भी कुछ अजीब था तब 

लॉ को लपटों में बदल रहा था 

उस हर हाथ को मेने आग बुझाते देखा 

मेरे मुड़ने पे जो एक दूसरे से 

जल्दी मशाले बदल रहा था .........


उसके शहर में,उसके लोगो क बिच 

जब मुझे हाजिर किया गया 

मेरे अरमानो को कुचला गया 

मेरी महोब्बत को हसीं में उडाया गया 

वो सहर भी उसका था वो मुंसिफ भी उसका 


वो सहर भी उसका था वो मुंसिफ भी उसका 

और में न समज़ वकीलों पे वकील बदल रहा था, 

कौन था उस शहर में, जो मेरी तरफ से गवाही देता 

में भी तो उसका था, 

बयानों पे बयान बदल रहा था ....। 


तेरी नाम की हजारी लगते लगते 

मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा 

हर चौखट सर पटक रहा था 

ये रोग, जिसे तुम पागल पैन कहते हो 

सब मालूम हे मुझे 

अरे परेशां तो वो हाकिम था 

जो दवाइयों पे दवाई बदल रहा था 


कैसे जी रहा होगा वो, यही सोच कर मेरा दिल बैठ जाता था 

और एक तरह वो था जो कांधे पे कांधे बदल रहा था 

पहला महीना ही बड़ी मुश्किल से गुजरा था मेरा 

और एक तरफ वो था, जो हप्ते दर हप्ते बदल रहा था........। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama