पहला प्यार और पहली काॅफी
पहला प्यार और पहली काॅफी
कड़वाहट काॅफी की मन को भा जाती है
जब प्यार से काॅफी बनाकर तू लाती है
दिन भर की थकावट यूं ही भाग जाती है
जब पास में तू सज-धज कर बैठ जाती है
काॅफी का वह पहला मग याद आ जाता है
पहला प्यार और पहली काॅफी भूलाए भूली नहीं जाती है।

