फिर कभी
फिर कभी
अभी नहीं फिर कभी हम निकलेंगे
अभी रहने दो फिर कभी हम जीतेंगे।
वक़्त है अभी तुम भी संभल जाओ
जहाँ भी हो वही पर रुक जाओ।
माना कि कुछ देर हो जाएगा
मगर वो दिन जरूर आएगा।
जीने को कभी निकले थे
जीने को फिर निकलेंगे लेकिन
अभी नहीं फिर कभी हम निकलेंगे
अभी रहने दो फिर कभी हम जीतेंगे।
माना कि कभी सोचा नहीं था
ऐसे दिन भी आएंगे
हर कोई अपने ही घर में
खुद से कैद हो जाएंगे !
मानो ये कोई रोग नहीं
ये तो एक लड़ाई है
खुद से खुद को समझा लो
इसी में सब की भालाई है !
पहली बार इस जीवन में
ऐसी लड़ाई देखा है
खुद को कैसे पेश आए
ऐसा हमने सीखा है।
अभी नहीं फिर कभी हम निकलेंगे
अभी रहने दो फिर कभी हम जीतेंगे।
