STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

4  

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

फैसले की घड़ी है

फैसले की घड़ी है

1 min
251

सोचने की नहीं फैसले की घड़ी है

सामने समस्या देश की खड़ी है।


ईवीएम का बटन कहा दबेगा

अब घड़ी वोटिंग को चल पड़ी है।


देश को बचाना है बटन दबाना है

चाहे बोलो अली या बजरंगबली है।


जिसको देना सोच समझ कर देना

हिन्द दुश्मनों मचा दो खलबली है।


जीतेगा भारत आगे बढ़ेगा भारत

चुनेंगे जिसको वही बाहुबली है।


नेता ऐसा सर झुकने ने दे

बुझाये लोगों भूख देश बड़ी है।


दिन चुनाव हम त्योहार मनाएंगे

बाद चुनाव फुटे देश फुलझड़ी है।


देखो चुकना नहीं तुम सो जाना नहीं

देंगे वोट सभी खुशियाँ आ चली है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational