फैसले भी मेरे होंगे
फैसले भी मेरे होंगे
क्यों कोई अपने हिसाब से जी नहीं सकता
क्यों अपने फैसले खुद ले नहीं सकता
ज़िन्दगी मेरी है तो फैसले भी मेरे होंगे
सही हो या गलत परिणाम जो भी हो वो
सदैव मेरे होंगे,
क्यों चिंता करूँ परिणाम साधारण हों या
फिर सुनहरे होंगे,
ज़िन्दगी मेरी है तो फैसले भी मेरे होंगे।
तुम मानो या न मानो पर बात इतनी सी है
मैं जैसी हूँ वास्तविक हूँ भले लोग मुझसे
फिर दूर होंगे,
अकेले चलने वालों का किसी ने कब
साथ दिया है साहब,
हां बात बस इतनी तो है जिंदगी मेरी है
तो फैसले भी मेरे होंगे।
तू उठ जा अब खड़ी हो जा,
न रहना किसी पर निर्भर,
भविष्य देख वहां ख़्वाब सुनहरे होंगे,
हां जिंदगी तेरी है तो फैसले भी तेरे होंगे।
नारी नहीं है तुझे किसी से डरने की जरूरत,
जब दिल में तेरे प्यार है फिर क्या फर्क पड़ता है
चाहे कोई करे तुझसे नफरत,
तैयार हो जा हां कुछ सवाल तेरे वजूद पर भी खड़े होंगे,
लेकिन सुन फिर भी जिंदगी तेरी है तो फैसले भी तेरे होंगे।
