फासले
फासले
तुममे और मुझमे
जो दूरी है
यकीन मानो मेरा
तुम से रहना दूर
मेरी मजबूरी है
हम बिना यह जिंदगी
सम्पूर्ण रूप से अधूरी है
तुम और मैं
में जो दूरी है
जो फासले
हम ने ढूंढे हैं
यही फासले,
शायद,
हां शायद, फासले
मेरी मजबूरी है...
तुममे और मुझमे
जो दूरी है
यकीन मानो मेरा
तुम से रहना दूर
मेरी मजबूरी है
हम बिना यह जिंदगी
सम्पूर्ण रूप से अधूरी है
तुम और मैं
में जो दूरी है
जो फासले
हम ने ढूंढे हैं
यही फासले,
शायद,
हां शायद, फासले
मेरी मजबूरी है...