पैसा
पैसा
आज के इस दौर में पैसा बना ईमान,
पैसा से बन जाते यहाँ सभी भगवान,
पैसे से ही इज्जत मिलती ये जानो,
पैसा ही बना देता है सबको ही महान।
पैसा ही बन जाता है शोहरत का पैमाना,
पैसे बिना जीवन का नही कोई ठिकाना,
पैसे से रुतबा आता पैसा है बलवान,
पैसों को ही लोग ने आज सब कुछ माना।
पैसा है अगर तो आप कहलाते सफल,
पैसा बिन नही कोई जीवन प्रश्न मुकम्मल,
पैसों से हर जरूरत पूरी आपकी हो जाये,
पैसे से मिल जाता है अनेकों प्रश्नों का हल।
विद्या का तभी मान है जब पैसा आता,
पैसा नही जब मिलता तो ज्ञान व्यर्थ कहलाता,
जीवन के टेढ़े मेढ़े राहों पर कदम जब लड़खड़ाये,
पैसा ही है जो आपको सम्भल चलना सिखलाता।